राजभवन के नियम ताख पर, VKSU भ्रष्टाचार की साख पर

VKSU में छात्रों से 500 रुपये हो रही है जबरन वसूली PHD में नियमों के उल्लंघन पर राज्यपाल को पत्र पैट नोटिस में गड़बड़ी और कोर्सवर्क में अतिरिक्त शुल्क का मुद्दा आरा, 13 मार्च(ओ पी पाण्डेय). वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा प्री-PHD सत्र 2022 में आवेदन लिए जा रहे हैं. मगर पैट प्रवेश परीक्षा में राजभवन द्वारा निर्देशित PHD अधिनियम के उल्लंघन को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. पैट की अधिसूचना में नियमों को दरकिनार किये जाने को लेकर पूर्ववर्ती छात्र संघ और दिल्ली सरकार की मैथिली भोजपुरी अकादमी के सदस्य तथा शोधार्थी रवि प्रकाश सूरज ने कुलाधिपति सह राज्यपाल को अलग अलग पत्र भेजकर पैट परीक्षा की अधिसूचना को अविलंब रद्द करने तथा दोषी अधिकारियों को दण्डित करने की मांग की है. पूर्ववर्ती छात्र संघ के सह संयोजक अभिषेक कुमार ने कहा कि पैट सूचना में सीटों की जानकारी नहीं है. पिछली बार भी यह कहकर कि बाद में सीटों की संख्या जारी की जाएगी मगर नहीं की गयी जिसका नतीजा यह है कि गणित सहित कई विभागों में कोर्सवर्क के समय विवाद हुआ. न्यूनतम योग्यता में स्नातकोत्तर में 55% अंक से उत्तीर्ण छात्र अनिवार्य है मगर अपेयरिंग छात्र से भी आवेदन लिए जा रहे. रवि प्रकाश सूरज ने कहा कि राजभवन से निर्देशित और अकादमिक काउंसिल से अनुमोदित फीस ही कोर्सवर्क छात्रों से लिया जाना है मगर 500 रु कम्प्यूटर के नाम पर जबरन वसूले जा रहे. पूर्ववर्ती छात्र संघ ने पूरे मामले को दुःखद बताते हुए कहा कि कुलपति के समक्ष ही राजभवन के परिनियमों की धज्जियाँ

Read more

सदन में मुख्यमंत्री के बयान पर भी नहीं माना शिक्षा विभाग

पटना।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आखिरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को नहीं समझा पाए. सीधी बात करें तो सदन में मुख्यमंत्री ने विद्यालय का संचालन सुबह 10 से दोपहर 4:00 बजे तक करने का निर्देश दिया. उन्होंने घोषणा की कि आगे विद्यालय 10:00 से 4:00 तक ही चलेंगे और वह इस मामले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से बात करेंगे. लेकिन शाम होते-होते जो पत्र शिक्षा विभाग ने जारी किया है उसमें मुख्यमंत्री के निर्देश की सीधे-सीधे अवहेलना की गई है. सदन में मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया उसे एक तरह से झुठला दिया गया और विद्यालय का संचालन समय पूर्ववत 9 से 5 ही रखा गया है. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षर से जो पत्र जारी किया है उसमें सिर्फ टाइम टेबल में मामूली बर्ताव किया गया है और पत्र के आखिर में यह लिखा गया है कि शेष बातें यथावत रहेगी यानी संचालन का समय 9 से 5 ही रहेगा और शिक्षकों को सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक स्कूल में रहना होगा जाहिर तौर पर स्कूल में बच्चों को भी 9:30 बजे ही पहुंचना पड़ेगा जबकि मुख्यमंत्री ने विद्यालय का संचालन 10:00 बजे से 4:00 बजे तक करने का स्पष्ट निर्देश दिया और सदन में भी इस बात का आश्वासन दिया कि विद्यालय अब 10:00 बजे से 4:00 बजे तक ही चलेंगे लेकिन जिस तरह से शिक्षा विभाग ने अब मुख्यमंत्री के सदन में दिए बयान को भी नहीं माना है उससे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है

Read more

तो क्या सीएम की भी नहीं सुनते के के पाठक!

पटना।। बिहार विधान मंडल में आज शिक्षकों के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को बोलने पर मजबूर कर दिया. विपक्ष ने के के पाठक के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके तमाम आदेशों को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया, जिसके बाद आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना पड़ा. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि सरकारी स्कूलों का समय 10:00 बजे से 4:00 बजे तक ही होना चाहिए और आज ही के के पाठक को बुलाकर बात करेंगे. आपको याद दिला दें कि सरकारी स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन 1 दिसंबर 2023 से किया गया जिसे लेकर शिक्षक संगठन और बिहार के विधायक और विधान पार्षद भी कई बार मुख्यमंत्री से मिलकर डिमांड कर चुके थे. मुख्यमंत्री ने तब भी ये आश्वासन दिया था कि स्कूलों का समय 10:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा लेकिन अब तक मुख्यमंत्री का आदेश भी लागू नहीं हो सका. आज जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सदन में इस बात को स्वीकार किया कि मैंने तो कहा था कि 9 से 5 का समय बिल्कुल सही नहीं, 10 से 4 होना चाहिए. इस बात से यह स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी नहीं सुनते. आप भी सुनिए क्या बोले सीएम नीतीश कुमार शिक्षक संगठन लंबे समय से इस बात की भी मांग कर रहे हैं कि वर्ष 2024 के लिए जारी स्कूलों की अवकाश तालिका में परिवर्तन किया जाए और इसे पूर्ववत किया जाए. बता दें कि

Read more

मैट्रिक परीक्षा में समय पर पहुंचना जरूरी, बाउंड्री फांदते पकड़े गए तो होगी एफआइआर

पटना।। बिहार में मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने हर साल की तरह इस बार भी बेहद पुख्ता इंतजाम किए हैं. परीक्षा से एक दिन पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस में एक बात को लेकर स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना बेहद जरूरी है अगर कोई परीक्षार्थी तय समय के बाद पहुंचता है और बाउंड्री फांदने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उसे 2 साल तक परीक्षा से वंचित भी कर दिया जाएगा. Bseb की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केन्द्र पर यदि निर्धारित प्रवेश के समय के बाद विलंब से आने वाले कोई परीक्षार्थी अवैध रूप से चहारदिवारी (Boundary) से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करता हुआ पाया जाएगा, तो ऐसे मामले को Criminal Trespass मानते हुए परीक्षार्थी को 2 वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा तथा उसके विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी. साथ ही ऐसे परीक्षार्थी को केन्द्राधीक्षक द्वारा यदि परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है, तो केन्द्राधीक्षक एवं अन्य चिन्हित व्यक्ति के विरूद्ध निलंबन एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन राज्य के 1,585 परीक्षा केन्द्रों पर 16,94,781 परीक्षार्थियों (8,22,587 छात्र एवं 8,72,194 छात्राओं) के लिए दिनांक 15.02.2024 से 23.02.2024 तक दो

Read more

परीक्षा से पूर्व बच्चों को मिले टिप्स

आरा,30 जनवरी. स्थानीय शान्ति स्मृति सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर, मझौवों, आरा में आज केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा-2024 में शामिल होने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं का काऊंसिलिंग-सह- फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. काऊंसिलिंग-सह-फेयरवेल कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा-2024 के परीक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपने भविष्य को सफल बनाने का पहला एवं अहम पढ़ाव है. यहीं से तय होता है कि भविष्य में हमें क्या करना है या बनना है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रति वर्ष सम्भावना विद्यालय के 40 से 50 बच्चे बोर्ड परीक्षा में 90% (नब्बे प्रतिशत) से ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी विद्यालय की परम्पराओं का निर्वहन करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर होकर इस पढ़ाव को सफलतापूर्वक पार करेंगे तथा विद्यालय के गौरव को और आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित कई अहम् सुझाव दिये तथा सभी परीक्षार्थियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद सह विद्यालय के निदेशक डॉ० कुमार द्विजेन्द्र ने बोर्ड परीक्षा-2024 में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. उन्होंने छात्र-छात्राओं को समय प्रबन्धन के साथ पाठयक्रम के अनसार पढ़ाई करने की सलाह दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने में अब बहुत ही कम समय रह गया

Read more

16 से कम है उम्र तो कोचिंग में नहीं होगा एडमिशन

दिल्ली।। केंद्र सरकार ने कोचिंग क्लासेज पर बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार 18 जनवरी 2024 को केन्द्र सरकार ने निजी कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी की है. नये गाइडलाइंस के अनुसार 16 साल से कम उम्र के विद्यार्थी कोचिंग क्लास नहीं जा सकते. सरकार ने कहा है कि इस नियम का उल्लंघन करने पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही कोचिंग संस्थान का रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोचिंग क्लासेज की मनमानी पर रोक लगाते हुए एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की है. इसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि हाल के दिनों में कोचिंग के बोझ तले बच्चों में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ी है. इसके अलावा ज्यादातर कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने की बात भी सामने आई है. कई कोचिंग संस्थानों में आग लगने की घटना भी हाल के दिनों में हुई है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए लंबे समय से इस बात का इंतजार हो रहा था कि इन कोचिंग संस्थानों पर नकेल के लिए केंद्र सरकार सख्त गाइडलाइन जारी करे. केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में कोचिंग संस्थान बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं चल सकेंगे. गाइडलाइंस जारी होने के 3 महीने में नए और पुराने सभी कोचिंग संस्थानों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इसके अलावा अगर कोई विद्यार्थी बीच में ही कोचिंग छोड़ देता है तो उसे बाकी फी लौटाना होगा. अगर विद्यार्थी ने होस्टल लिया है तो होस्टल फी भी उसे लौटाना होगा. कोचिंग में ग्रेजुएट से

Read more

मैट्रिक का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

पटना।। बीएसईबी ने मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. हाई स्कूल बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com के माध्यम से बिहार बोर्ड 10वीं का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक दो पालियों में होगी. जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी, 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. pncb

Read more

बच्चों ने देखा 400 साल पहले का आसमान

महाभारत काल के भी दिखेंगे आसमान चांद-तारों का हमारे जीवन में महत्व : ईशा दास गुप्ता भारत के प्राचीन खगोलविदों की गणना आज भी सटीक डिजिटल युग में एस्ट्रोफोटोग्राफी हुआ आसान पटना: हमारे जीवन में तारों व ग्रहों का बहुत महत्व है. इनके बारे में जानकारी के अभाव में हम अपने जीवन के कई पहलुओं से वंचित रह जाएंगे. इसके अतिरिक्त खगोल विज्ञान के क्षेत्र में करियर की आपार संभावनाएं हैं. लेकिन, अभी इस क्षेत्र कम कार्य हुए हैं. उक्त बातें टोरंटो विश्वविद्यालय, कनाडा में एस्ट्रोफिजिक्स की शोधार्थी ईशा दास गुप्ता ने कहीं. वे रविवार को नाइन टू नाइन हॉल में आयोजित व्याख्यान सह प्रदर्शनी में बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थीं. विषय था— हमारे आंगन के तारे.  ईशा दास गुप्ता ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि धरती से देखने में सूर्य पूरब से पश्चिम की ओर जाता प्रतीत होता है, उस दिशा को सूर्य पथ कहते हैं. इसी प्रकार चंद्र पथ भी होता है, जो चंद्रमा की गति को दर्शाता है. आर्यभट ने सूर्य पथ व चंद्रपथ के आधार पर ग्रहण की सटीक गणना की थी, जो आज भी प्रामाणिक है. चंद्रमा 27 दिनों में पृथ्वी के चक्कर लगाता है. इस दौरान व 27 विभिन्न तारों के पास से गुजरता है. जब चंद्रमा जिस तारे के पास रहता है, उस एक—डेढ़ दिन के दौरान उस विशेष तारे के नाम पर नक्षत्र होता है. चंद्रमा की गति के कारण ही पक्ष, मास वर्ष होते हैं. वहीं, सूर्य के अनुसार बारह राशि होते हैं. उन्होंने सॉफ्टवेयर के माध्यम से

Read more

सुना आपने! .. एक सौ पचास साल का हो गया दरभंगा जिला

नागरिकों की मौजूदगी में अधिकारियों ने जलाए 150 कैंडल जिले के 150 वाँ स्थापना दिवस पर बनी रंगोली, कटा केक सेवा और न्याय के सफर के गौरव में नई गाथा जोड़ने का संकल्प संजय मिश्र, दरभंगा ग्रगोरियन कैलेंडर के नव वर्ष सोमवार 01 जनवरी 2024 के दिन जहां दरभंगावासी उल्लास में डूबे रहे.. उनके जिले का समाहरणालय परिसर अलसाया सा दिखा. शाम दस्तक देने को आतुर हुई न.. कि उसने.. मानो.. किसी नायिका की छुई मुई सी मादकता का आवरण लपेट लिया. वहां के वातावरण को बेधती सर्द हवाएं अपनी बला से. चहुं ओर चहक फैल गई. समा में खिलखिलाहट पसारते, एक एक कर अधिकारी अपने चैंबर्स से निकलने लगे और मुख्य भवन के सामने के संविधानिक सरकारी कार्यक्रम स्थल पर जमा हो गए. उनके चेहरे की कांति और चाल में स्फूर्ति आनन्द की कथा सुना रहे थे. उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी की अगुवाई में दरभंगा जिला के 150 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर 150 कैंडल जलाई गई. इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता सह अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा “राजा” और अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर चन्द्रिमा अत्रि ने केक काटा. वरीय उप समाहर्त्ता, सामान्य प्रशाखा टोनी कुमारी ने अपने नेतृत्व में दरभंगा समाहरणालय के डिजाइन सरीखी एक खूबसूरत रंगोली बनायी. ये मुख्य भवन भव्य है और दृढ़ता का संदेश देता है. अंग्रेजों ने इसे गोथिक स्कूल ऑफ आरकीटेक्चर शैली में बनाया था. आपको बता दें कि 01 जनवरी 1875 ई. को दरभंगा जिले की स्थापना हुई थी. जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल की भांति पूरे

Read more

रिटायरमेंट पर भावुक हुए हेडमास्टर

मुजफ्फरपुर।। वर्तमान समय में जब सरकार का पूरा जोर सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक भर्ती से लेकर साफ-सफाई और स्कूलों की तमाम व्यवस्था दुरुस्त करने पर है इस बीच मुजफ्फरपुर जिले के एक विद्यालय अध्यापक की सेवानिवृत्ति चर्चा में है. विद्यालय अवधि के बाद शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय चक इब्राहिम के प्रधानाचार्य अंगद राय को स्थानीय लोगों और शिक्षकों के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में विदाई दी गई. इस मौके पर कई अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य शिक्षक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे. साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति और शिक्षा समिति के सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित थे. सभी ने अंगद राय की तारीफ करते हुए कहा कि प्राचार्य ने अपने पूरे कार्यकाल को बखूबी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा किया. सभी लोगों ने उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद अच्छे वक्त के लिए शुभकामनाएं दी हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से लोग प्रधानाचार्य अंगद राय के लिए तारीफ के शब्द कह रहे हैं उनसे सब कुछ स्पष्ट है कि इन्होंने किस तरह ईमानदारी से अपनी सेवा पूरी की है. उन्होंने उनके सुखद भविष्य की कामना की और कहा कि हम सब की शुभकामनाएं उनके साथ हैं. रिटायर्ड डीडीओ संजय कुमार श्रीवास्तव ने भी रिटायरमेंट के बाद अच्छे समय के लिए अंगद राय को शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर अंगद राय भावुक नजर आए. उन्होंने विशेष रूप से सहयोगी शिक्षकों का धन्यवाद किया और अभिभावकों से निवेदन किया कि वह अपने बच्चों की

Read more