यहां भगवान भी नहीं सुरक्षित, इंसानों का क्या होगा!
संकट हरण व प्राण रक्षक भगवान भी सुरक्षित नहीं मंदिर व मठों की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं File Pic File Pic संकट हरण व प्राण रक्षक भोजपुर में सुरक्षित नहीं रह गए हैं. उन पर भी अपराधियों की नजर है. चाहे बजरंग बली हों, या मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम. राक्षसों का संहार करने वाली मां भगवती हों या फिर माता जानकी. अपराधियों ने किसी को नहीं बख्शा. पैसों की लालच में पहले मूर्तियों की चोरी की गयी और फिर बाद में उसे बेच दिया गया. भगवान की रखवाली करने वाले पुजारियों की जान भी सांसत में है. दो पुजारियों की तो हत्या भी की जा चुकी है, जबकि एक के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया गया था. भोजपुर में भी मूर्ति चोरी का पुराना इतिहास रहा है. जिले में अब तक मूर्ति चोरी की दर्जन भर घटनाएं हो चुकी हैं. इसमें कुछ मूर्ति बरामद की गयी, तो कुछ वर्षो बाद भी नहीं ढूंढी जा सकी है. मंदिरों में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए अब भगवान को भी कैद कर रखा जाने लगा है. इसके बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं थम रही है. File Pic हसनबाजार ओपी के बैसाडीह गांव में सितम्बर 2006 में चोरों ने तोताद्री मठ से भगवान व्यंक्टेश की करोड़ों की मूर्ति चुरा ली थी. तब चोरों ने पुजारी की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की थी, बल्कि उनके गुप्तांग में पेट्रोल भी डाल दिया था. शाहपुर के बरीसवन गांव में भी राम-जानकी, लक्ष्मण व गणेश की कीमती मूर्ति चुरा ली गयी थी. तब इसको … Continue reading यहां भगवान भी नहीं सुरक्षित, इंसानों का क्या होगा!
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed