टीम इंडिया ने दी बंग्लादेश को शिकस्त

By om prakash pandey Mar 15, 2018

#Bangaladesh को 17 रनों से शिकस्त देकर #TeamIndia ने #NidahasTrophy के फ़ाइनल में बनाई जगह…😍मैच के बाद बने कुछ रोचक आंकड़े…👇

1. पहली बार इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को मिली जीत, अब तक सभी मैचों में चेज़ करने वाली टीम रही थी विजेता…😲




2. भारत ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बांग्लादेश पर लगातार 7 मैचों में दर्ज की जीत… दोनों देशों के बीच रिकॉर्ड में अब भारत 7-0 से आगे…😜

 

3. #RohitSharma आख़िरकार रंग में लौटे, 7 मैचों के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पार किया 30 का आंकड़ा, बनाए शानदार 89 रन… 2012 वर्ल्ड टी20 के बाद कोलंबो में पहली बार 30 का आंकड़ा किया पार…रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की 8 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 7वीं जीत…❤

4. #WashingtonSundar (3/22) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, #WSundar को आख़िरकार #Mendis और #Kusal के अलावा मिला कोई और शिकार… आज से पहले सुंदर के करियर के 5 शिकार थे #KusalPerera 3 बार, #KusalMendis 1 बार और #JeevanMendis 1 बार…😎

5. #MushfiqurRahim ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 में लगाया चौथा अर्धशतक, लगातार दो मैचों में दूसरा पचासा, पिछली 5 पारियों में तीसरा अर्धशतक…टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रहीम की सबसे बड़ी पारी👌

6. #MohammadSiraj अब तक अपने 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों में बेहद महंगे साबित हुए हैं… अब तक उन्होंने 3 मैचों में 12 ओवर गेंदबाज़ी की है और इसमें 148 रन लुटाए हैं… 4-0-53-1, 4-0-45-1 और आज 4-0-50-1…😫

#INDvBAN

 

साभार: सैय्यद इरशाद हुसैन

Related Post