ट्वीट के जरिये न्याय यात्रा पर सूमो का वार

By om prakash pandey Feb 11, 2018

सुशील कुमार मोदी के ट्वीट ने न्याय यात्रा पर किया वार

सूमो का ट्वीटर पर धुआँधार ट्वीट है जारी




पटना, 11 फरवरी. डिप्टी CM सूमो ने राजद के न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कल के ट्वीट में लिखा कि-

1. पिछले साल कटिहार-पूर्णिया सहित सीमांचल के छह जिले जब भीषण बाढ़ से पीड़ित थे, तब राज्य और केंद्र की एनडीए सरकारें पूरी ताकत से राहत के काम में लगी थीं. उस आपदा के समय राजद की ताकत पटना रैली के लिए भीड़ जुटाने में लगी थी. जिनको बाढ़ के समय मदद तो दूर, रैली स्थगित करना भी गंवारा नहीं था, वे सात महीने बाद न्याय यात्रा के लिए पीड़ित जनता का सहयोग मांगने पहुंच गए.

सीमांचल के लोग राजद नेताओं से उनके अन्याय का हिसाब अवश्य मांगेगे.

वही दूसरे ट्वीट के जरिये उन्होंने NDA सरकार द्वारा गठित महिला थानों की चर्चा करते हुए महिला सशक्तिकरण की बात की.

2. राज्य की एनडीए सरकार ने 2011 में सभी पुलिस जिलों में महिला थाना की व्यवस्था की और बिहार स्वाभिमान पुलिस के नाम से दो बटालियन का गठन कर महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. केंद्र सरकार ने हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए देश में 186 सखी केंद्र खोलवाये.

डबल इंजन की सरकार में महिला सशक्तीकरण की गति काफी तेज हुई.

पटना नाउ ब्यूरो

Related Post