बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने प्रधानमंत्री मोदी बिहार आ रहे हैं. पहले उनके पटना आने का प्रोग्राम था, जिसमें बदलाव हुआ है. पीएम मोदी अब दिल्ली से सीधे पूर्णिया जाएंगे.




File Pic

पीएम पूर्णिया के चूनापुर वायु सेना हवाई अड्डे पर पीएम पहुंचेंगे, जहां से वे बाढ़ प्रभावित पूर्णिया के इलाकों का हेलीकाप्टर से हवाई सर्वेक्षण करने जायेंगे. हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद वे पूर्णिया ऑफिसर्स मेस में बने मीटिंग रूम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित अन्य लोगों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

लालू की रैली के ठीक एक दिन पहले आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सियासत भी जोरों पर है. सूत्रों के मुताबिक बाढ़ को देखते हुए पीएम बिहार के लिए कोई विशेष पैकेज या कोई खास घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि इस बार बाढ़ में सबसे ज्यादा जान-माल का नुकसान पूर्णिया प्रमंडल में ही हुआ है.

Related Post