पत्नी के बदले पति चला रहे थे स्कूल, DM ने किया सस्पेंड

By Amit Verma Jan 28, 2017

जांच में दोषी पाई गई रामनगर प्राइमरी स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल

प्रिंसिपल लापता, दबंग पति चला रहे थे स्कूल




फाइल फोटो

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पटना के संपतचक में रामनगर प्राथमिक स्कूल की जांच में स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल नदारद मिली. यही नहीं स्कूल की जिम्मेवारी प्रिंसिपल के पति संभाल रहे थे. स्कूल के शिक्षकों की मानें तो लंबे समय से यही स्थिति बनी हुई है और स्कूल में प्रिंसिपल के पति की दबंगई भी देखते बनती है.

संपतचक BDO की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पटना डीएम संजय अग्रवाल ने प्रभारी प्रिंसिपल मंजू सिन्हा को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं.

दरअसल डीएम को मंजू सिन्हा के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद डीएम ने संपतचक BDO को स्कूल का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट देने को कहा था. जांच के दौरान प्रभारी प्रिंसिपल के अलावा सहायक शिक्षक समरुनेशा भी स्कूल से अनुपस्थित पाई गईं. यही नहीं, स्कूल का अटेंडेंस रजिस्टर अवैध रुप से प्रिंसिपल के पति के पास गया. इसके अलावा मिड डे मील के संचालन में भी गड़बड़ी पाई गई.  डीएम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शो कॉज नोटिस जारी किया है और पूछा है कि मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. डीएम ने साफ कहा है कि अगर ऐसा कोई भी मामला सामने आता है तो संबंधित शिक्षक के साथ BEO पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी.

Related Post