मिल्खा सिंह ने किया इशारा और दौड़ पड़ा पटना

अपने पहले हाफ मैराथन में खूब दौड़ा पटना. युवाओं में इसे लेकर खूब जोश दिखा. सुबह-सुबह मिल्खा सिंह ने गांधी मैदान से जैसे ही झंडी दिखाई, दौड़ पड़े युवा. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पटना के प्रमंडलीय कमिश्नर आनंद किशोर, पटना डीएम संजय अग्रवाल भी उपस्थित थे.

   




पटना मैराथन में चार हजार प्रतिभागी शामिल हुए.  मैराथन का आयोजन ‘रन फॉर बिहार’ थीम पर आयोजित था जिसमें शामिल होने पटना समेत देश के कई हिस्सों से धावक पहुंचे थे. मैराथन के लिये तीन कैटेगरी बनाई गई थी. इसकी पहली कैटेगिरी 21.1 किमी की थी, जिसमें 350 प्रतिभागी शामिल हुए. आयोजकों के मुताबिक 10 किमी की दूसरी दौड़ में 450 प्रतिभागी तो चार किमी लंबी तीसरी दौड़ में 3200 प्रतिभागी शामिल हुए.

मैराथन में पटना की शिवांगी ने 4 किलोमीटर की दौड़ में मेडल जीता. पटना केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग की 12वीं की छात्रा शिवांगी के पिता विजेन्द्र ने बताया कि शिवांगी ने पहली बार मैराथन में भाग लिया और पदक जीता, इससे वे काफी खुश हैं.

पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर ने मैराथन दौड़ के सफल आयोजन के लिए फ्लाइंग सिख पद्मश्री मिल्खा सिंह, आयोजकों सभी प्रतिभगियों, पटनावासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्य के बाहर से भी लोगों ने पटना आकर इसमें भाग लेकर मैराथन दौड़ की गरिमा बढ़ायी है. उन्होंने घोषणा की है कि इस वर्ष हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ, अगले वर्ष से फुल मैराथन दौड़ का आयोजन प्रति वर्ष नवंबर माह में होगा.

Related Post