नुक्क्ड़ पर हुई 50वीं प्रस्तुति

By om prakash pandey Mar 19, 2018

नुक्क्ड़ पर हुई 50वीं प्रस्तुति

आरा, 19 मार्च. हर सप्ताह रविवार को नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर वर्तमान मुद्दों पर नाटक के जरिये आवाज उठाने वाले आरा रंगमंच की 50वी नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति रविवार को गबरघिचोर नाटक से हुई.




50वी प्रस्तुति के मौके पर कलाकार तीन दिवसीय नुक्कड़ महोत्सव व लोक चित्र कला प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे है. नुक्कड़ नाटक के इस आयोजन में प्रभाव क्रिएटिव सोसायटी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसने नुक्कड़ स्थल को पेंटिंग के माध्यम से सुंदर और आकर्षक बनाया है. नाटक का निर्देशन और नुक्कड़ रूपांतरण डॉ पंकज भट्ट और अनिल तिवारी दीपू का था जिसमे सुधीर शर्मा,साहेब अमन,श्याम शर्मिला,अनिल तिवारी दीपू,पंकज भट्ट,मुकेश मुस्कान,निशिकांत कुमार, मास्टर उत्कर्ष अनंत के अभिनय और नागेंद्र पांडेय, देवेश दुबे,अंजनी,हरिशंकर पासवान, बम ओझा,अभय के संगीत ने दर्शकों को खूब हसाया भी और रुलाया. आयोजन को सफल बनाने में प्रस्तुति नियंत्रक,व्यवस्थापक और संयोजक मनोज श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही.

आरा से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post