इसे कहते हैं मील का पत्थर

By pnc Apr 2, 2017
NHAI यानि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए 2 अप्रैल का दिन देश के राजमार्ग के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा. आज देश के सबसे लंबे टनेल का उद्घाटन होने जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे. जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले को रामबन जिले से जोड़ने वाली ये सुरंग 9 किलोमीटर लंबी है. इससे दोनों जिलों के बीच करीब 32 किलोमीटर का फासला कम होगा. इसके साथ ही 2 घंटे समय की बचत होगी और इस हाइवे से गुजरने वाले वाहनों का लाखों का डीजल-पेट्रोल भी बचेगा.
हालांकि जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिनैनी नाशरी टनल में दो पहिया वाहनों के गुजरने को अनुमति मिलने के आसार कम ही हैं. फिलहाल चार पहिया वाहनों को ही टनल से गुजारा जाएगा.

Related Post