अस्पतालकर्मी के ठिकानों पर ED का छापा

By Amit Verma Aug 24, 2017

आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई

केन्द्र सरकार के कालेधन अभियान पर अब बिहार की नई सुशासन की सरकार भी नकेल कसने की लिए पूरी सख्ती बरत रही है. आय से अधिक संपत्ति रखने वाले रसूखदारों पर ईडी व निगरानी विभाग इस ओर जोर शोर से काम कर रही है. इसकी भनक भोजपुर में भी देखने को मिली जहां आय से अधिक संपत्ति मामले में सदर अस्पताल में कार्यरत एक कर्मी के घर, व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित दफ्तर पर निगरानी व ईडी की छापेमारी की गई.




बताया जा रहा है कि आरा सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मी सुशील सिंह पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला पटना विजिलेंस टीम को लगी थी, जिस पर अधिकारियों द्वारा सुशील सिंह के एक साथ तीन ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाकर कई कागजात को खंगाला गया. छापेमारी की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद कई आय से अधिक संपत्ति रखने वाले लोगों का हाथ पांव फुलने लगा. वही इस मामले में छापेमारी करने आए निगरानी ईडी टीम के एक इंस्पेक्टर से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि निगरानी थाना कांड संख्या 65/17 के तहत आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया,जांच टीम तीन भागों में उनके उनके सरकारी कार्यालय घर तथा चंदवा स्थित प्रतिष्ठान पर जांच कर रही है. सदर अस्पताल सीएस ऑफिस में तैनात सुशील सिंह के कार्यालय से एक बैग बरामद किया गया है जिसमें कई एटीएम चेक व कागजात मिलें हैं जिनकी सघन जांच चल रही है.

आरा से ओपी पांडे

Related Post