घाटों पर तैयारी का CM ने लिया जायजा

पटना में घाटों पर छठ पूजा में उमड़ने वाली भारी भीड़ और संभावित ख़तरों के मद्देनजर जिला प्रशासन कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता. एक तरफ नगर निगम और बुडको के साथ बिजली विभाग, पथ निर्माण विभाग दिन रात एक किए हुए हैं. जिला प्रशासन ने ख़तरनाक घाटों की सूची भी जारी की है.




इन सबके बीच चार दिन के भीतर दूसरी बार रविवार को CM ने स्टीमर से छठ घाटों पर तैयारी का जायजा लिया. नासरीगंज से दीदारगंज तक सीएम ने सभी घाटों का निरीक्षण किया और अपने साथ मौजूद अधिकारियों को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए.

CM के साथ पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह और सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

 

पटना सिटी से अरुण

Related Post