इधर गिरफ्तारी की मांग, उधर हो गया तबादला

By Amit Verma Mar 16, 2017

बक्सर में पिछले कई दिनों से विवाद की जड़ बने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र यादव को बक्सर से हटाकर लखीसराय भेज दिया गया है. 15 मार्च को जारी तबादला आदेश के मुताबिक लखीसराय के इंजीनियर प्रवीण कुमार को बक्सर भेजा गया है. साउथ बिहार पावर कंपनी के जीएम विनोद कुमार के द्वारा जारी आदेश में इन दोनों को तत्काल प्रभाव से योगदान करने को कहा गया है.




File pic

इधर बीजेपी ने गुरुवार को सुरेन्द्र यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बक्सर बंद किया. बक्सर BJP जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ने कहा है कि मामले में दोषी पाए जाने पर भी कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र कुमार यादव पर कार्रवाई नहीं की गई. बीजेपी ने उनकी गिरफ्तारी की मांग दोहराई है.

बता दें कि सात दिन पहले ट्रांसफरमर ठीक कराने के लिए पहुंचे बीजेपी नेताओं की बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुरेन्द्र यादव और अन्य लोगों ने उनकी पिटाई कर दी थी. इसके बाद जमकर बवाल हुआ. बीजेपी नेताओं ने इंजीनियर और अन्य लोगों पर होली मिलन के नाम पर ऑफिस में शराब पीने का भी आरोप लगाया था. इसके बाद से बीजेपी नेता इंजीनियर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

बक्सर से ऋतुराज

ये भी पढ़ें-

शराब पार्टी में पड़ी खलल तो कर दी पिटाई! देखिए LIVE विजुअल्स

BJP के बंद से ठप हुआ शहर

Related Post