11-14 तक बेगूसराय में बहेगी कला की गंगा

कला के क्षेत्र में बच्चों में बच्चों के छिपी प्रतिभा को नैसर्गिक रूप से बाहर लाने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस छिपी हुई प्रतिभा को एक उचित मंच देने हेतु बेगूसराय में जिला स्तरीय पेंटिंग, गायन एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार बड़े स्तर पर कराया जा रहा है. RCPSM आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है.




RCPSM आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज के संरक्षक भूमिपाल राय ने आयोजक मंडल से कहा कि बेगूसराय के लिए ये गर्व की बात होगी कि बच्चों के लिए इस तीनों विधाओं में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का उचित मंच मिलेगा. वही उन्होंने इस आयोजन में पूरे बेगूसराय के परिजन, शिक्षक को आगे आकर इसे सफल बनाने की अपील की. यह प्रतियोगिता 11 से 14 नवंबर के बीच होगा , जिसमें कई राउंड से गुजरने के बाद असली प्रतिभा का चयन किया जाएगा. आयोजक मंडल के अमित जयसवाल ने बताया कि बेगूसराय के बच्चे आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं , अगर यहाँ के स्थानीय बच्चों को अच्छा संस्थान व बेहतर कोच मिले तो वो दिन दूर नही होगा जब इन तीनों विधाओं से भी अनेक बच्चे आने वाले समय मे परचम लहरायेंगे .

RCPSM आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज आगे भी बच्चों की प्रतिभा को निखार के आम लोगों के बीच लाने का काम करेगी. प्रेसवार्ता में संरक्षक दिलीप सिन्हा,अशोक कुमार सिन्हा,भूमिपाल राय, नरेंद्र कुमार उर्फ धनकु, अमित जायसवाल, राजकुमार सिंह, रविन्द्र मनोहर,दिलीप सिन्हा, कार्यक्रम संयोजक हेमंत राज आदि उपस्थित थे.

 

कार्यक्रम-

★ 9 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
★ 11 नवंबर प्रतियोगिता का उद्घाटन
★ 11 से 14 नवंबर प्रतियोगिता अवधि
★ 14 नवंबर शाम प्रतियोगिता का समापन

 

ओपी पांडे

Related Post