बच्चों की पेंटिंग में दिखी स्वच्छ भारत की झलक

आधुनिक भारत के निर्माता थे पंडित नेहरू – अर्चना सिंह

बाल-दिवस के मौके पर आरा के मौलाबाग स्थित सम्भावना पब्लिक स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का समारोह पूर्वक आयेजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्या डॉ मीरा श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुमार द्विजेन्द्र और विद्यालय की प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह तथा बी डी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजेश राज मणि ने दीप प्रज्ज्वलित कर सयुंक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया और पंडित नेहरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर 4-10 वर्ष तक के बच्चों द्वारा स्वच्छता विषय पर तैयार किये गए पेंटिंग्स,पोस्टर तथा प्रोजेक्ट का अवलोकन आगत अतिथियों सहित भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने किया.




आर्ट गैलरी में 100 से अधिक पोस्टरों और प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया गया. छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दिये गए स्वच्छता संदेश को देखकर उपस्थित लोग भाव-विभोर हो गए. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के बीच क्वीज कंपीटिशन भी कराया गया.

क्वीज कॉंटेस्ट के विजेता प्रतिभागी के रूप में राजसी तिवारी,आयुष कुमार, आकाश कुमार, आदर्श देव, और आर्यन सिन्हा रहे. वही पेंटिंग्स के विजेता प्रतिभागियों में अनमोल भारद्वाज, रुकसाना परवीन, नुमा अशरफ, श्रुति सिंह, नीरज कुमार, तथा खुशनुमा परवीन रहे. साथ ही सावंता तेजस्विनी, आँचल कुमारी, अंजली कुमारी,आलोक-अतुल, को समस्यात्मक प्रोजेक्ट बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चे को निर्देशक, प्रशासिका तथा आगत अतिथियों द्वारा पुरस्कार और उपहार प्रदान किया गया.

इस अवसर पर अतिथियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे. उनके कृति को यह देश कभी भुलाया नहीं सकता. उन्होंने कहा कि प्रदूषण वैश्विक समस्या है. इससे सिर्फ भारत ही नही पूरा देश जूझ रहा है और इससे बचने के लिए स्वच्छता ही एकमात्र उपाय है. विद्यालय स्वच्छता और प्रदूषण को लेकर समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम चलाता है. वही अतिथि के रूप में डॉ मीरा श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे पंडित नेहरू को बहुत प्यार करते थे और पंडित नेहरू भी बच्चों को बहुत प्यार करते थे, यही वजह है कि उन्हें बच्चे चाचा नेहरू भी कहते थे. उनके व्यक्तित्व में अनोखा आकर्षण था. पेंटिग और प्रोजेक्ट देखकर खुश होते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास सराहनीय है और ऐसे आयोजन होने चाहिए. इसके लिए विद्यालय में ऐसे प्रयास हमेशा होते रहना चाहिए. आये अतिथियों का धन्यबाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुमार द्विजेन्द्र ने किया. मंच संचालन प्रधानाचार्य दिपेश कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के कला शिक्षक संजीव सिन्हा, विष्णु शंकर, और सरोज कुमार का अहम योगदान रहा. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओ, शिक्षक गण संग उनके अभिभावकों की भी उपस्थिति रही.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post