आरा के कलाकारों का आगरा में जलवा

By Amit Verma Nov 15, 2017

आरा के कलाकारों ने आगरा में जीता नम्बर वन का खिताब, बटोरे सर्वाधिक अवार्ड
द्वितीय नम्बर पर जमशेदपुर का नाटक” देशान्तर”और तृतीय नम्बर पर गुजरात का नाटक “शोभा ये तूने क्या किया”
आरा की रंगसंस्था “अभिनव & ऐक्ट” ने बटोरे 1 दर्जन अवार्ड

आगरा के मिल्टन स्कूल और संस्कार भारती आगरा द्वारा 14वें रंगोदय 2017 में आरा के कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने रंगकर्म का लोहा मनवाया. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की अमर कृति “रश्मि-रथी” की शानदार प्रस्तुति से सबका दिल जीत नम्बर वन का खिताब अपने खाते में झटक लिया. नाटक का नाट्य रुपांतरण और परिकल्पना वरिष्ठ रंगकर्मी चन्द्रभूषण पांडेय ने किया था और निर्देशन शैलेन्द्र सच्चु ने किया था. रश्मि-रथी को सर्वश्रेष्ठ नाट्य दल, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए निर्देशक शैलेन्द्र सच्चु को, सर्वश्रेष्ठ लाइट के लिए शशि सागर बब्बू को, सर्वश्रेष्ठ वस्त्र व रूप-सज्जा के लिए शांति कुमार को, पुरस्कार तो मिले ही साथ ही नाटक के सर्वश्रेष्ठ मंच सज्जा, सर्वश्रेष्ठ नुक्कड़ नाटक के निर्देशन और नुक्कड़ नाटक के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सहित तीन पुरस्कार ओ पी पांडेय को मिला. वही मंचीय नाटक रश्मि-रथी में कृष्ण बने अभिनेता शाश्वत कुणाल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक “मंडी का नुक्कड़” के लिए द्वितीय श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला.




अभिनव& ऐक्ट के कलाकारों को इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ झाँकी, सर्वश्रेष्ठ कैम्प-फायर में प्रस्तुति के लिए भी पुरस्कार मिले. अभिनव & ऐक्ट के कालाकारों को “मंडी का नुक्कड़” के लिए भी सर्वश्रेष्ठ नुक्कड़ नाटक का पुरस्कार मिला. इसतरह कुल 12 अवार्ड आरा के कलाकारों ने बटोर रंगनगरी आरा का नाम आगरा में आये देश भर के कलाकारों के बीच रौशन किया. आगरा में देश भर से आयी 30 संस्थाओं ने भाग लिया था.

नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए द्वितीय नम्बर पर जमशेदपुर का नाटक” देशान्तर”और तृतीय नम्बर पर गुजरात का नाटक “शोभा ये तूने क्या किया” रहा. सर्वश्रेष्ठ नाटक के लिए अवार्ड के साथ-साथ 5000/- रुपये नकद, नुक्कड़ नाटक के लिए 1500/- रुपये नकद और रँग जुलूस 500/- रुपये कैश अवार्ड भी दिया गया.

इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ नृत्य का प्रथम सबलपुर ओडिशा,सर्वश्रेष्ठ नृत्य का द्वितीय ट्रिपल डांस अकादमी,इंदौर और सर्वश्रेष्ठ नृत्य का तृतीय बिहू के लिए आसाम से आयी टीम को मिला. संस्कार भारती आगरा के संस्थापक निदेशक एवं महोत्सव के संयोजक केशव प्रासाद सिंह, सचिव संजय चतुर्वेदी और अनिता परिहार सहित सभी आयोजक सदस्यों ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियां देने के लिए सभी को बधाईयां दी. कलाकारों के इतने सारे अवार्ड बटोरने की खबर से अभिनव संस्था के अध्यक्ष चन्द्रभूषण पांडेय, संस्थापक सदस्य रविन्द्र भारती, अम्बुज आकाश, सचिव कमल किशोर और कोषाध्यक्ष राकेश कुमार धन्नू ने फोन पर बधाइयाँ दी. कलाकार शुक्रवार को वापस लौट रहे हैं जिनका शहरवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये थी आयी संस्थाओं की प्रस्तुतियां:-
तेजाब की तर्पण- गवर्नमेंट कॉलेज मथुरा
कृष्टि-तक्षशिला असम
शोभा ये तूने क्या किया-सात्विक सीन गुजरात
रहने को घर नहीं-आर्ट एंड आर्टिस्ट कंपनी’पटना
20-20-पथ जमशेदपुर
सद्गति-करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर
टूटा आईना-स्वाभिमान जन कल्याण केंद्र कानपुर आदरणीय डैडी -रंगसंभव,अलवर राजस्थान
सखाराम बाईंडर- सवेरा काला विकास मंच,डाल्टनगंज नूरा-सांता लंबी मणिपुर
एकलव्य-चंद्रकांत पाटकर विद्यालय डोंबिवली
बेटी बीयोग -लक्ष्मी अपराजिता सेवा संस्थान पटना
टकेल सूरत लरेबा-सांग सिंह आर्ट एंड कल्चर एकेडमी मणिपुर
पवित्र रिश्ता-शब्द संस्कृति संस्थान ओड़िशा
देशांतर-स्पेयर करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर, झारखंड
रश्मिरथी- अभिनव एंड एक्ट आरा बिहार
सैया भए कोतवाल-aces गाजियाबाद
संदेश-संबलपुर ओडिशा

आगरा से राहुल बदलानी के साथ अमित वर्मा की रिपोर्ट

Related Post