सिर्फ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर फैसला नहीं- सीएम

By Amit Verma Aug 18, 2016

424649-nitish-kumarगोपालगंज में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. इधर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर उठ रहे सवालों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केवल इस रिपोर्ट के आधार पर कोई नतीजा नहीं निकाला जा सकता. इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गोपालगंज की घटना को विचित्र करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाएगा. लालू ने कहा कि परिजनों की बात को गंभीरता से लेना चाहिए.




Related Post